सिवनी। जिले के लखनादौन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बम्होड़ी गांव के पास मोड़ पर शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में 5-6 यात्रियों को तो मामूली चोटें आई लेकिन बस व ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया है कि छिंदवाड़ा से जबलपुर की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक एमपी 41 पी 1557 को नरसिंहपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।यह हादसा बम्होड़ी गांव के पास हुआ है। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हालांकि टक्कर के बाद ट्रक सड़क के किनारे पलट गया वहीं बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।