सिवनी। जिला मुख्यालय से जबलपुर दिशा की ओर नगझर जेल के पीछे गांव बलपुरा में रविवार की रात 8:30 बजे खेत से लौट रहे युवा किसान के सामने तेंदुआ आ जाने से हड़कंप मच गया। युवक ने भी हिम्मत से काम लेते हुए हाथ में रखी टॉर्च की रोशनी लगातार तेंदुआ के चेहरे पर लगा रखी। और मोबाइल से घर फोन कर अपने भाई को खेत में आने के लिए सूचना दे दी। जहां मौके स्थल पर बाइक से जब भाई पहुंचा तो चलती बाइक में भाई बैठा और दोनों भाई खेत से गांव की ओर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बलपुरा निवासी कृष्ण पाल बघेल पिता घूरसिंह बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी बलपुरा रविवार की रात खेत में कृषि कार्य पूर्ण करने के बाद रविवार रात 8:30 बजे जब वह पैदल गांव लौट रहा था। तभी खेत और गांव के बीच युवक कृष्ण पाल बघेल से महज 200 फुट दूरी पर तेंदुआ नजर आया। तेंदुआ लगातार युवक को घूर रहा था और युवक वही खड़ा होकर टॉर्च की रोशनी से तेंदुए को देखते रहा। दोनों आमने सामने काफी देर तक खड़े रहे। इसी बीच युवक कृष्ण पाल बघेल ने हिम्मत कर दूसरे हाथ से जेब में रखा मोबाइल निकाला और अपने भाई रिंकू बघेल को फोन कर खेत आने के लिए कहा। रिंकू बघेल तत्काल बाइक लेकर मौके स्थल पर पहुंचा। जहां चलती बाइक पर कृष्णपाल बघेल बैठा और दोनों गांव पहुंचे। गांव पहुंचकर इसकी सूचना गांव वालों को दी। गांव के ग्रामीण जिस स्थान पर तेंदुआ नजर आया था वहां पहुंचे तब तक तेंदुआ वहां से जा चुका था। इस मामले में वन मंडलअधिकारी (वन संरक्षक)दक्षिण सामान्य सिवनी पीपी टिटारे ने बताया कि सिवनी शहर के आसपास के गांव के कुछ इलाकों में तेंदुआ का मूवमेंट है। पग मार्क भी नजर आए हैं। हाल ही में भी बिहिरिया गांव में भी तेंदुआ के पगमार्क मिले हैं। सूचना पर टीम को पहुंचाया गया था। जहां गांववासियों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। साथ ही अपने मवेशियों को खुले में ना छोड़ने की बात कही गई है। वहीं उनका कहना है कि तेंदुआ को जब कुछ भी खाने को नहीं मिलेगा वह यहां से चला जाएगा।
ताजासमाचार पढ़ने के लिए नीचे दिए गए वाट्सएफ ज्वाइन में करें किलिक या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांगे।