सिवनी। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सिविल अस्पताल केवलारी द्वारा विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी में 27 अप्रैल को सुबह 9 बजे से किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मेले में 21 स्टॉल लगाये जायंगे। जिसमे सामान्य और गंभीर बीमारियों से संबधित डॉक्टर जाँच एव उपचार करंगे साथ ही दवाइयों का वितरण भी किया जायेगा। इसके साथ ही मेले में आयुष्मान कार्ड और हेल्थ आई डी कार्ड भी निशुक्ल बनाये जायंगे।
सबसे पहले स्वास्थ्य मेले में आने वाले मरीजो को उम्र के अनुसार काउंटर नंबर 1 पर अपना पंजीयन कराना होगा। इसके बाद काउंटर 2 में हेल्थ आई डी एव काउंटर 3 पर आयुष्मान कार्ड बनेगा। जिन हितग्राहियों को सीधे अपनी बीमारियों की जाँच एव उपचार कराना है वो उस बीमारियों के स्पेलिस्ट डॉक्टर के काउंटर पर जा कर पंजीयन के बाद इलाज एव सलाह ले सकते है।
काउंटर नम्बर 4 पर एन सी डी क्लीनिक जिसमे बीपी और सुगर वाले मरीज़ अपनी जाँच करवा सकते है। काउंटर नम्बर 5 पर सामान्य ओ पी डी। काउंटर 6 पर ए एन सी सेवाए उपलब्ध रहेगी। काउंटर 7 पर ओरल केंसर एव अन्य जाँच।
8 नम्बर के काउंटर पर क्षय रोग संबधी रोगों की जाँच एव उपचार उपलब्ध रहेगा। काउंटर नम्बर 9 में नेत्र परिक्षण रखा गया है।
काउंटर 10 में 0 -18 वर्ष के बच्चो में जन्मजात बीमारियों एव अन्य गभीर बीमारियों से संबधित जाँच के लिए आर बी एस के टीम उपलब्ध रहेगी।
काउंटर 11 पर टेलीमेडिसन एव परामर्श उपलब्ध रहेगी।काउंटर 12 में लेप्रसी एव चर्मरोग सेवाए रहेगी। काउंटर 13 में कोविड -19 और रूटीन टीकाकरण होगा।
आपका अगर कोई टीकाकरण का डोज छूट गया है तो अपना टीकाकरण पूर्ण करवा सकते है काउंटर 14 में।
निशुल्क लेब जाँच होगी काउंटर 15 में मानसिक स्वास्थ्य एव परामर्श दिया जायेगा काउंटर नब 16 में योग स्वास्थ्य से जुडी जानकारी उपलब्ध रहेगी काउंटर 17 में आयुष विभाग काउंटर18 में महिला एव बालविकास विभाग काउंटर 19 में पंचायत एव ग्रमीण विकास विभाग काउंटर नब 20 में परिवार कल्याण सेवाए उपलब्ध रहेगी और
काउंटर 21 में जाँच एव उपचार के बाद हितग्राही दवाई वितरण केब्द से दवाइया प्राप्त कर सकते है।
आप सभी केवलारी ब्लाक के निवासियों से निवेदन है की राज्य शासन एव स्वास्थ्य विभाग के द्वरा लगाये गये स्वास्थ्य मेले में पहुच कर स्वास्थ्य लाभ जरुर ले साथ ही अपने करीबी जो किसी गभीर बीमारी से पीड़ित है जिनका नही हो रहा है जिनका आयुष्मान कार्ड या हेल्थ आई डी कार्ड नही बना है उन तक यह जानकारी जरुर श्येर करे।
जो हितग्राही आयुष्मान कार्ड या हेल्थ आई डी बनवाना चाहता है वह अपने साथ आधार कार्ड एव लिंक मोब नब ले कर जरुर आये और स्वास्थ्य मेले से जुडी अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मचारी से जरुर बात करे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।