मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

जिला मुख्यालय समेत गांव-गांव मनाया गया मलेरिया दिवस

सिवनी। राज्य शासन के निर्देश के परिपालन में राष्ट्रीय ग्राहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत वाहक जनित रोगों के प्रति आमजन नागरिक को जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से दिनाक 25 अप्रैल 2022 को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।

जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी ने बताया कि जिसमें एक मलेरिया रथ का निर्माण किया गया है जिसे दिनांक 25 अप्रैल 2022 सुबह 10 बजे आलोक दुबे भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सिवनी द्वारा मलेरिया रथ को हरि झंडी दिखाकर रैली के साथ रवाना किया गया।

रैली जिला चिकित्सालय सिवनी से रवाना होकर बुधवारी बाजार, नेहरूरोड, शुक्रवारी बाजार बाहुवली चौक होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची, जहा रैली का समापन किया गया, तत्पश्चात जिला चिकित्सालय सिवनी में विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में एक रंगोली बनाई गई।

विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम / द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया ।

जिला मलेरिया कार्यालय सिवनी में एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे जहां वाहक जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया बिमारी की रोकथाम हेतु विस्तार से चर्चा की गई।

इस कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी रामजी भलावी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर लोकेश चौहान एवं सिविल सर्जन डॉक्टर नवकर सर एवं अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित हुआ

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *