क्राइम सिवनी

धड़ल्ले से जगह-जगह चल रहा जिले में क्रिकेट सट्टा, आज हुई कार्यवाही, 4 लाख,,,

सिवनी। जिले में आईपीएल क्रिकेट सट्टा धड़ल्ले से चल रहा है। मोबाइल व आनलाइन माध्यम से हर गेंद पर लाखों के दांव लग रहे हैं। बीते 21 अप्रैल को कोतवाली पुलिस ने क्रिकेट सट्टा पकडा़ था। इसके 3 दिन बाद रविवार की रात फिर शहर में चल रहे आईपीएल क्रिकेट सट्टा पुलिस ने पकड़ा है।

आईपीएल में हर दिन हर मैच में दांव लग रहे हैं। इस खेल में कई युवा अपने घर की जमा पूंजी तक सटोरियों को दे रहे हैं। उनके परिवार आर्थिक रूप से बर्बादी की कागार पर पहुंच चुके हैं।क्रिकेट पर सट्टा खेलने के शौकीन प्रत्येक मैच के परिणाम से लेकर एक-एक बाल पर लगने वाले शाट, कैच, रन से लेकर हार-जीत पर दांव लगा रहे हैं। इस समय नगर की गलियों में सट्टे के कारोबार एक योजनाबद्ध तरीके से बड़े पैमाने पर चल रहा है। नगरवासियों का कहना है कि यदि पुलिस मुहित चलाकर साइबर सेल की मदद से इन्हें ट्रैक करे तो हर दिन बड़े सट्टे का खुलासा होगा।

सूत्रों के अनुसार नगर में क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सटोरिए पहले लिमिट बनवाते हैं। जब लिमिट खुल जाती है, तब क्रिकेट मैच के सटोरी मोबाइल फोन पर गोपनीय भाषा व अपने कोड वर्ड के माध्यम से सट्टा खिलाते हैं।नगर में इस समय प्रत्येक मैच पर लाखों रुपये के दांव लगाए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सिवनी शहर में आईपीएल क्रिकेट सट्टे पर ठोस कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। इस पर कोतवाली थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई है। टीम ने रविवार 24 अप्रैल को शहर के हडडी गोदाम से बस स्टैंड के बीच स्थित खाली ग्राउंड में एक व्यक्ति को आईपीएल लीग मैच रायल चैलेंजर बैंगलोर व सनराईजर हैदराबाद टीम के मुकाबले में आनलाइन बुकिंग कर मैसेज लिखते पकड़ा।इसके खिलाफ सटटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।पकड़े गए आरोपित दुर्गा चौक निवासी 40 वर्षीय अनुराग उर्फ ओमी मिश्रा पुत्र स्व. हरिप्रसाद मिश्रा के कब्जे से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल कीमति 15000 रुपये, एक वीवो कंपनी का मोबाइल कीमति 18000 रुपये, एक डाट पेन, एक कापी जिसमे कल के मैच का हिसाब किताब लिखा है व आईपीएल सट्टा लगवाडी चुकारा के 3,99,500 रुपये नकद जब्त किए हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *