सिवनी। खेतों में नहर से मिलने वाला पानी फसल सिंचाई के लिए ठीक तरीके से मिल सके इसके लिए सोमवार को केवलारी के किसान एकजुट होकर केवलारी से सिवनी तक पैदल यात्रा करते हुए किसान पदयात्रा में शामिल होंगे यह पदयात्रा सोमवार 25 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे केवलारी से प्रारंभ होगी। नहर विकास सत्याग्रह के चलते अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति के लिए किसान पदयात्रा में शामिल होने के साथ ही वह अपनी दो मांगो का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगे।
किसानों ने बताया कि नहर विकास सत्याग्रह के चलते भीमगढ़ बांध से निकलने वाली नहर आरबीसी की क्षमता 900 क्यूसेक को बढ़ाकर 1300 की जाए वह दूसरी मांग भीमगढ़ बांध से निकलने वाली नहर एलबीसी क्षमता 600 क्यूसेक से बढ़ाकर 900 तक किया जाए। किसान पथ पदयात्रा में शामिल होने के लिए किसानों ने
विकासखंड केवलारी के सभी गांव के किसानों से एकजुट होकर पैदल यात्रा में शामिल होने की सभी से अपील की है। ग्राम पंचायत पांजरा के किसान सुबह लोपा पहुंचेंगे जहां वे किसान पदयात्रा में शामिल होकर अपनी उपस्थिति सहभागी देंगे।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।