https://youtu.be/KsEuh1-p70s
सिवनी। शनिवार की शाम को विकासखंड केवलारी के ग्राम पंचायत झगरा में 5 वर्षीय लापता मासूम बालक का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चला है। पलारी चौराहा से गुजरने वाली सभी जाने आने वाली बसों कि जहां सघन जांच की जा रही, रविवार की रात 8:30 बजे जब एक बस पलारी चौराहा पहुंची तभी पुलिस के जवान बस में चढ़कर यात्रियों को लापता बालक की फोटो दिखाते हुए इस संबंध में जानकारी देने को कहा।
वहीं पुलिस के जवान अपने मोबाइल से लापता बालक की फोटो बस में सवार यात्रियों को दिखाकर लोगों को लापता बालक कि कहीं भी किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस को देने के लिए कहा है। यहाँ मौजूद पुलिस के जवान बसों का नंबर नोट कर रहे हैं तथा बस के चालक और परिचालक का नाम नोट कर उन्हें भी घटना से अवगत कराया जा रहा है। बालक को लापता हुए 24 घंटे से ज्यादा समय व्यतीत हो गया है। परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल है। वही पुलिस सभी संभावनाओं की तलाश में जुटी हुई है।
सिवनी जिले से लगे मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा जिला व महाराष्ट्र की बॉर्डर में भी लापता मासूम बालक की पतासाजी तेजी से की जा रही है।
भीषण गर्मी की दोपहरी में पलारी चौराहा व झगरा गांव में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी केवलारी एसडीओपी व केवलारी थाना प्रभारी सहित पलारी चौकी के पुलिस के अधिकारी व पुलिस बल बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पुलिस के निर्देशन पर उक्त क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से भी जांच की गई।
शनिवार की शाम विकासखंड केवलारी के ग्राम पंचायत झगरा सेलगभग 5 वर्षीय मासूम बालक के लापता होने के बाद सूचना मिलते ही पूरी रात केवलारी, पलारी पुलिस जहां मौके स्थल गांव में पहुंची वहीं रात भर पुलिस ने सघनता से जांच किया। इसके साथ ही इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम मरावी, केवलारी एसडीओपी बीएस गोठारिया, केवलारी थाना प्रभारी व पलारी चौकी प्रभारी आशीष खोब्रागडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल रविवार को तपती दोपहरी में बालक की पतासाजी के लिए पहुंची और सूत्र एकत्रित करती नजर आई। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव के नदी, नालो तालाब, कुआं सभी जगह जहा लापता बालक की तलाश की संभावना को देखते हुए तलाशी की गई वही पलारी तिराहा, केवलारी रोड, उगली मार्ग पर पड़ने वाले ढाबा, चाय पान के ठेले सभी जगहों पर बालक की फोटो दिखाकर पतासाजी की जा रही है। इसके साथ ही ऑटो, टैक्सी वालों से भी सघनता से पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पलारी तिगड्डा के समीप स्थित एक लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही सिवनी सर्विलेंस सीसीटीवी फुटेज आदि से जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक को जहां-जहां भी सूचना मिल रही है वे तत्काल पुलिस की टीम को वहां भेज रहे हैं। रविवार को दोपहर 1:15 बजे पुलिस अधीक्षक ने केवलारी कान्हीवाड़ा के बीच छुई पांजरा में भी पुलिस टीम को रवाना किया गया है।
वेद सोलंकी पिता गजानंद सोलंकी उम्र 7 साल निवासी झगरा
लाल टीशर्ट और नीला जीन्स पहने हैदिनांक 23/04/2022 को शाम 6 बजे से ग्राम झगरा थाना केवलारी घर से लापता है|
इस सम्बन्ध मे जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी पलारी 9479998045 को सूचित करे|
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।