Breaking
15 Oct 2025, Wed

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल स्थगित

https://youtu.be/AA20t2gEg0U

सिवनी। मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन का प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जायज मांगों को मानने का लिखित आश्वासन दिया गया एवं 8 दिन के अंदर मुख्यमंत्री से बातचीत करने के लिए बुलाया जाएगा जिसमें आप की मांगों का लिखित में पत्र दिया जाएगा प्रदेश सह सचिव लीला शर्मा द्वारा मांगों का पत्र देकर बातचीत की गई है। लिखित आश्वासन दिया गया। शीघ्र ही उल्लेखित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भेंट की जाएगी जिसमें मांगे पूरी सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे बहुत लंबे समय से बहने आंदोलित हैं सभी बहनों से आग्रह है आंदोलन को समाप्त करें।

महोदय जी के ऊपर विश्वास कर हम लोग हड़ताल को आज दिनांक 22 /04 /2022 को प्रदेश स्तर के हड़ताल को स्थगित कर रहे हैं।

अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं क्रमिक भूख हड़ताल
अनिश्चितकालीन आंदोलन के 44 दिन एवं क्रमिक भूख हड़ताल के 12व दिन शुक्रवार को महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचोरी जिला संचालक मैडम साधना पाठक परियोजना अधिकारी प्रशांत ठाकुर , पर्यवेक्षक मधु बघेल एवं समस्त टीम उपस्थित होकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को से भूख हड़ताल में बैठे कार्यकर्ताओं को जूस पिलाया गया और जिले स्तर का मांग पत्र ज्ञापन जिला कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला सिवनी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला सिवनी तीनों के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपके जिले की मांगों को 3 दिन के अंदर लिखित आदेश दिया जाएगा दिया जाएगा और जिस कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता को नोटिस दिया गया था एवं चस्पा किया गया था उसको भी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बहाल किया गया एवं नोटिस वापस लिया जाएगा , जिले का संतोषजनक जवाब मिलने पर जिले की हड़ताल स्थगित की गई।

जिले का मांग पत्र
1 ,टी एच आर केंद्रों तक पहुंचाया जाए आंगनवाड़ी

कार्यकर्ता हैं स्वयं के खर्चे से नहीं ले जाएंगे
2,2011 के बाद रजिस्टर नहीं दिए गए एवं स्टेशनरी का नाम मात्र की राशि दी जाती है जिससे रजिस्टर व स्टेशनरी पूरी नहीं हो सकती इसलिए विभाग द्वारा समस्त रजिस्टर दस्तावेजों की पूर्ति विभाग द्वारा ही दी जाए
3, कुछ केंद्रों में आंगनवाड़ी केंद्र सरकारी भवन एवं कुछ केंद्र किराए के भवन में लगाए जाते हैं समय समय पर किराया भुगतान किए जाएं
4, पर्यवेक्षक द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जो बार बार बुलाकर बैठक ले जाती है जिसका आने जाने का किराया भत्ता विभाग द्वारा दिया जाए
5, अपने विभाग के अलावा किसी भी विभाग का कार्य ना करवाया जाए
6, मानदेय काटना व सेवा समाप्त करने जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मीनिं कार्यकर्ताओं को दंड ना दिया जाए क्योंकि 10,000 राशि बहुत कम है इसमें पूर्ति नहीं कर पाते हैं राशि काटने का अपराध ना करें
7, शासन द्वारा पोषण ट्रैकर एप जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए डाउनलोड फील्डिंग करने के लिए दिया गया उसका जिले की हम सब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए विरोध करते हैं जब तक मोबाइल नहीं मिल मिले तब तक हम काम नहीं करेंगे
8, अधिकारियों द्वारा अक्सर साहि एवं व्यवहार पर रोक लगाकर मार्गदर्शक एवं गार्जियन के रूप में पेश आना चाहिए
9, स्वास्थ्य विभाग का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से हमेशा करवाया जाता है परंतु उनको विभाग द्वारा कुछ लिखित में नहीं दिया जाता तब तक आशा सहयोगिनी एएनएम को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सहयोग नहीं दिया जावेगा क्योंकि कोविड-19 कोरोना योद्धा का दर्जा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मौखिक दिया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लिखित में आदेश नहीं दिए गए तथा प्रोत्साहन राशि से वंचित रखा गया
10, महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किसी भी विभाग में कार्य करने के लिए लगा दिया जाता है परंतु इनका सपोर्ट नहीं किया जाता विभाग के जमीनी स्तर से सेवाएं देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है विभाग द्वारा इन कार्यकर्ताओं का सहयोग कर इनका मनोबल बढ़ाया जाए जैसे स्वास्थ्य विभाग में आशा सहयोगिनी और एएनएम का सहयोग दिया जाता है
11, एनआर सी में सी सेम के बच्चे भर्ती किए जाते हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जिला चिकित्सालय तक हितग्राही को 5 बार लाना ले जाना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा स्वयं किया जाता है जिसका विभाग द्वारा किया जाए एवं दबाव बनाकर कार्य न करवाए जाए
12, संचनालय द्वारा जो भी आदेश आते हैं जिनका संबंध कार्यकर्ताओं से होता है वह पत्र उनको दिए जाएं संबंधित से वंचित रख फोन या व्हाट्सएप पर मोखिकआदेश दिए जाते हैं पत्रों की जानकारी कार्यकर्ताओं को देना अनिवार्य होगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *