https://youtu.be/sDuG6tKynDE
सिवनी। उपनगरीय क्षेत्र भैरोगंज स्टेडियम के पीछे शक्ति नगर में शुक्रवार की शाम 6:15 बजे बड़ा हादसा होते-होते टला। यहां बिजली के खंभे में लगे तार स्पार्किंग के साथ जलती आग में तब्दील हो गए और चालू बिजली लाइन का तार जहां धू-धू करके जलने लगा वही बिजली के तार में लगे प्लास्टिक जलते हुए खंबे के नीचे सड़क पर गिरने लगे। यह तो गनीमत रहा कि वहां से कोई गुजर नहीं रहा था नहीं तो बड़ा हादसा होते देर में लगती। और ना ही आसपास कोई सूखी घास, कपड़े लकड़ी आदि का ढेर नहीं था वरना आगजनी की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता था।
तार जमीन में गिरे, तार सड़क पर गिर जाने से करंट लगने व कोई बड़ा हादसा घटित ना हो इसके लिए तत्काल आसपास के रहवासियों में अर्पित दुबे, जय ठाकुर, अमन सूर्यवंशी, अनिल बागरे, प्रखर आदि वहां पहुंचे और लोगों को उक्त मार्ग से आने जाने से रोका तथा बिजली कर्मी को इसकी तत्काल सूचना दी।
हालांकि सूचना के काफी देर बाद बिजली कर्मचारी बिजली के सुधार कार्य के लिए पहुंचने की का आरोप क्षेत्रवासियों ने लगाया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।