https://youtu.be/9GXWxHQBWv0
सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में गुरुवार को 1400 छात्र-छात्राओं ने बीए फाइनल आधार पाठ्यक्रम तृतीय का पर्चा हल किया। पीजी कॉलेज में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं संचालित हो रही है।
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद चौरसिया, परीक्षा अधीक्षक डॉ रवि शंकर नाग ने बताया कि परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू हुई है जो 10 जून तक चलेगी। महाविद्यालय के 25 कमरों में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था बनाकर परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। यहां दो शिफ्ट में परीक्षाएं चल रही हैं। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, व दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरी शिफ्ट में परीक्षाएं ली जा रही हैं।
वर्तमान में बीए, बीएससी, बीकॉम सेकंड ईयर और थर्ड ईयर के छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।