https://youtu.be/9GXWxHQBWv0
सिवनी। इन दिनों कॉलेज में परीक्षाओं का दौर चल रहा है। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में जहां शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाएं संचालित हो रही है वही शासकीय महाविद्यालय बरघाट में गुरुवार को बीए फाइनल का छात्र का नकल प्रकरण सामने आया है।
छात्र का मोबाइल जप्त कर लिया गया है। उत्तर पुस्तिका के साथ छात्र का मोबाइल भी छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय भेजा जाएगा।
पीजी कॉलेज के उड़नदस्ता संयोजक एसपी सिंह ने बताया कि कॉलेज की परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं की विशेष जांच की जा रही है। इसके साथ ही प्रवेश पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा कक्ष में ना जाएं। वही बरघाट कॉलेज में अध्ययनरत बीए फाइनल का एक छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र में पहुंचा। इस मामले में बरघाट कॉलेज के प्रोफेसरों ने बताया कि उक्त छात्र को बार-बार समझाई दी जा चुकी थी। इसके बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। गुरुवार को उक्त छात्र परीक्षा कक्ष में मोबाइल लेकर पहुंच गया जहां परीक्षा कक्ष में उड़नदस्ता टीम ने नकल प्रकरण बनाते हुए नकलची छात्र का मोबाइल जप्त कर लिया है और मोबाइल की सिम छात्र को सौंप दी गई है तथा मोबाइल कंट्रोल रूम में सुरक्षित रखा गया है।
उक्त मोबाइल को उत्तर पुस्तिका के साथ छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय भेजा जाएगा। साथ ही 15 दिन बाद स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इस मामले में महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय बरघाट में 464 रजिस्टर्ड छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हैं, जिसमें से एकमात्र छात्र ही नकल प्रकरण में शामिल हुआ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।