सिवनी। जिला मुख्यालय से 160 किलोमीटर सुदुर बारगी बांध विस्थापित डूब क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य नर्मदांचल सेंटर ग्राम झिंझरई में अस्पताल खोलने की मांग समाज सेवी नारायण बैजनाथ सिंह पटेल ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोबिन्द, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मावडीया को निवेदंन पत्र भेजकर ब्यक्तिगत जनहित में अस्पताल खोलने निवेदंन किये।
पूर्व में झिंझरई में अस्पताल खोलने लोककल्याण शिविर ईश्वरपुर घँसौर दिनाँक 30/10/2001, लोककल्याण शिविर सेलवाड़ा मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रवास ओर बिजली स्टेशन के उद्घाटन में 6 /5/2003,ओर 12/12/2004,दिनाँक 7/2/2009 ओर 10/4/2010, मुख्यमंत्री जी केदारपुर प्रवास 15/12/2012, लोककल्याण शिविर झुरकी 2/11/2014 में मंत्री गौरीशंकर बिसेन,मंत्री कुसुम महदेले, संसद कुलस्ते, विधायक योगेंद्र सिंह बाबा को निवेदंन ग्रामीणों ने दिए। परन्तु अभी तक कोई प्रगति नही हुई जिससे आम लोगो ने कोरोना में जान गवाई इसलिए समाजसेवी ने भारत सरकार से निवेदंन किया है।
25 ग्राम के सेंटर ग्राम झिंझरई 10 बिस्तर का सर्वसुविधा युक्त अस्पताल खोलकर 6 पंचायत के 25 ग्रामो की 40 हजार आवादी को इलाज मुहैया कराया जावे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।