क्राइम शिक्षा सिवनी

परीक्षा कार्य से लापरवाही पर लखनादौन के दो शिक्षक हमेशा के लिए वंचित

सिवनी। विकासखंड लखनादौन अंतर्गत यहां के थाने में बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र के बंडल बदलने के मामले में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लापरवाही पाए जाने पर दो शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षकों को मंडल की परीक्षा के समस्त पारिश्रमिक कार्यों से सदैव के लिए वंचित किया है। ज्ञात हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में व्याख्याता आरके साहू को केंद्राध्यक्ष और शासकीय उत्कृष्ट स्कूल लखनादौन में सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया था। 26 फरवरी को परीक्षा के दौरान रामठाकुर ने थाने में लखनादौन स्कूल के केंद्र की पेटी खोलकर सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र का बंडल अपने परीक्षा केंद्र ले गए थे जिसके कारण उत्कृष्ट स्कूल में परीक्षा का काम प्रभावित हुआ था। वहीं आरके साहू की भी लापरवाही सामने आई थी। इस पर दोनों को डीबार किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा वर्ष 2022 में जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत बनाए गए परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में व्याख्याता आर. के. साहू को केन्द्राध्यक्ष एवं श्रीराम ठाकुर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनादौन को सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

बोर्ड परीक्षा संचालन के दौरान सहायक केंद्राध्यक्ष श्रीराम ठाकुर द्वारा थाने में परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पेटी खोलकर सामाजिक विज्ञान विषय के पैकेट लापरवाही पूर्वक निकालकर अपने परीक्षा केंद्र में ले गए जिसके कारण वास्तविक परीक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में 26 फरवरी 2022 को आयोजित सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न हुआ।

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा निर्देश दिए गए थे कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के दौरान नियुक्त केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष प्रतिदिन पुलिस थाने से बारी-बारी से कलेक्टर प्रतिनिधि के समक्ष प्रश्नपत्र के पैकेट निकालकर परीक्षाओं का संचालन कराएंगे। इस आदेश का पालन सहायक केंद्राध्यक्ष व केंद्राध्यक्ष द्वारा नहीं किया गया। इस लापरवाही को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने गंभीरता से लिया है तथा दोनो के द्वारा किए गए कृत्य को कदाचरण की श्रेणी में माना है ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *