https://youtu.be/n3L7di8VagU
सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरोगंज जिला सिवनी में मंगलवार को एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। ये प्रमाण पत्र वर्ष 2021 में संचालित आगाज़ इंटर्नशिप 2021 के इंटर्न निहाल कृष्ण मिश्रा के द्वारा प्रदान किए गए।
विदित हो की आगाज़ इंटर्नशिप के दौरान स्वयंसेवकों ने इंटर्न निहाल कृष्ण मिश्रा (एनएसएस open unit स्वयंसेवक ) के साथ मिलकर बाल संरक्षण से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया। जिसमे मुख्य रूप से मुद्दों को समाज के बीच में लाने के लिए रंगोली, पोस्टर , मेंहदी, पेंटिंग, वादविवाद जैसी प्रतियोगिताओं को माध्यम के रूप में उपयोग किया गया। साथ ही विगत वर्ष में संचालित किए गए विश्वविद्यालय स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में चयनित 4 स्वयंसेवकों को भी प्रमाणपत्र का वितरण किया गया।
प्रमाणपत्र का वितरण एनएसएस की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पूनम अहिरवार द्वारा किया गया। तथा प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से संजय सिंह बंजारा, रानी सनोडिया, विष्णु चीचले, राजेश्वरी डहेरिया, प्रदुम रजक, नीतू करवेती , नेहा उईके, गीतिका दुबे , गरिमा सेंगर, इत्यादि रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।