सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी ग्राम डूब क्षेत्र नर्मदांचल जनशिक्षा केंद्र झिंझरई हायर सेकेंडरी स्कूल झिंझरई के प्राचार्य एसएल धुर्वे को पूर्व ट्राईवल आयुक्त बी चंद्रशेखर के निर्देश पर कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के आदेश पर सहायक आयुक्त सतेंद्र मरकाम ने झिंझरई हायर सेकेंडरी की कमान सौपी। जिस पर एस एल धुर्वे ने वरिष्ठ अधिकारियों से समीक्षा कर जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरूप कार्य कर रहे हे और अल्प समय में अनेक सुधार दिखाई दे रहे हे जिसे देखते हुए ग्राम पंचायत झिंझरई क्षेत्रीय स्वशासन समिति के दुवारा प्राचार्य एस एल धुर्वे को श्रीफल,साल और प्रस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच श्रीमती बिद्या वरकड़े,जनपद सदस्य श्रीमती सोमती कुमरे,उपसरपंच सोहन कुमरे,पूर्व सरपंच जनकी वरकड़ेऔर शिक्षक प्रमोद कुमार चौधरी,शनि लाल मरावी, नितिन पटेल,सरस्वती चौधरी,राजेश झरिया,मिथिलेश पटेल,सूरज तंतुवाय,राधा भलावी,लक्ष्मी उइके,सरस्वती पटेल,सन्ध्या पटेल,ज्योति भलावी,गुरुदयाल झरिया,घनश्याम चुधरी,दौलत सेन,प्रभात चौधरी,पवित्र चौधरी,राकेश,तिरात कुमरे शेषकुमारी पटेल की उपस्थिति र्रही।

