सिवनी। जिले के पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा शहर में रामनवमी जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। डीजे वाहन में लोहे की राड में लगा झंडा रेलवे की विद्युत लाइन से टकरा गया। इस हादसे में डीजे वाहन में सवार 6 लोग झुलस गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे नागपुर रेफर किया गया है।
हादसा चार फाटक आरओबी के नीचे हुआ है। जैसे ही रैली में शामिल डीजे वाहन पर सवार लोगों को करंट लगा तो रैली में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि डीजे वाहन पर सवार एक युवक लोहे की राड में फंसा झंडा लहरा रहा था इसी दौरान वाहन आरओबी के नीचे से गुजर रहा था इसी दौरान हादसा हो गया।
करंट लगने से डीजे वाहन में सवार कांग्रेस नेता जगदीश चंद्रवंशी, मनीषा पाल, अभिषेक गुप्ता, अन्नू शिवहरे, लोकेश यादव, राहुल मालवी घायल हुए है। घायलों में जगदीश चंद्रवंशी गंभीर रुप से झुलसे है जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है इस रामनवमी जुलूस में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता भी पहुंच रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया।
प्रशासिनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा उपचार की व्यवस्था बनाई गई। एडीशनल एसपी संजीव कुमार उईके, तहसीलदार भरत शुक्ला भी पहुंचे थे। हादसे के बाद वाहनों पर लंबे झंडों को लेकर पुलिस सख्त हो गई। पुलिस ने लगातार वाहनों से लंबे झंडे उतरवाएं तथा लोगों को हिदायत देते हुए सावधानी बरते के लिए कहा था।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।