थाना कान्हीवाड़ा के अंधे हत्याकांड का आज हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
सिवनी। घर की बाड़ी को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे पड़ोसियों का विवाद महिला की मौत के साथ समाप्त हुआ। अंधे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने बुधवार को सुलझा ली है और आरोपित पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है।
15 मार्च को 2022 की रात्रि को डायल 100 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भोमाटोला निवासी कुसुम बाई चंद्रवंशी की लाश उसके घर पर पड़ी हुई है जिस पर थाना कान्हीवाड़ा पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव पंचनामा की कार्यवाही कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 103/2022 धारा 302,450 ताहि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के. मरावी एवं एसडीओपी केवलारी बी एस गोठरिया को पृथक-पृथक टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साक्ष्य संकलन, तकनीकी साक्ष्य संकलन, संदेहियों को बुलाने एवं पूछताछ हेतु केवलारी, पलारी एवं कान्हीवाड़ा के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीमों द्वारा विवेचना के दौरान घटना स्थल से फिंगरप्रिंटो का प्रिजरवेशन एवं फोटोग्राफी कर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों का संकलन किया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा घटना से जुड़े संदेहियों से गहनता से पूछताछ की गई जिनमें से संदेही शारदा चंद्रवंशी निवासी भोमाटोला को अभिरक्षा में लेकर हिकमातमली से पूछताछ करने पर पूछताछ के दौरान शारदा चंद्रवंशी ने बताया कि उसका मृतिका कुसुम बाई से घर की बाड़ी को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। दिनांक 15/03/2022 की रात्रि में आरोपी के बैल घूमते हुए मृतिका कुसुम बाई के आंगन में पंहुच गए थे, जिस पर मृतिका द्वारा आरोपी के साथ गाली-गलौच की गई, जिस पर गुस्से में आकर आरोपी ने पत्थर से उसके सिर पर मारा जिससे उसका सिर फट गया और वह नीचे गिर गई। तब आरोपी शारदा चंद्रवंशी ने हाथ में रखी रॉड से उसके सिर पर कई वार किए जिससे कुसुम बाई की मौके पर मृत्यु हो गई जिसके बाद आरोपी वहाँ से फरार हो गया। आरोपी के कथन एवं मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त रॉड एवं पत्थर को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शारदा चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी में शारदा पिता स्व. पन्नालाल चंद्रवंशी उम्र 57 साल निवासी भोमाटोला थाना कान्हीवाड़ा।
सरहानीय कार्य :- एसडीओपी केवलारी भगत सिंह गोठरिया, थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा निरीक्षक अजय मरकाम, थाना प्रभारी केवलारी निरीक्षक किशोर वामनकर चौकी प्रभारी पलारी उपनिरीक्षक आशीष खोब्रागड़े, सउनि सुरेश राय, सउनि अजय जायसवाल, प्र. आर. 359 मनीराम चंद्रवंशी आर. दिनेश मसकरे, पराग रहांगडाले का योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।