सिवनी। छपारा के पास सोमवार की शाम ट्रक पलट जाने से ट्रक चालक की मौत हो गई वही गांव मारबोड़ी स्थित सभा मंच से ढाई साल की मासूम बच्ची के गिर जाने व सिर में चोट लगने से मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाकम खान पिता गुलाब खान 45 निवासी विलेटा थाना राजगढ़ जिला अलवर राजस्थान ट्रक से छपारा की ओर जा रहा था तभी छपारा के समीप सोमवार शाम 7:00 बजे ट्रक चालक का ट्रक से नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। जिससे ट्रक चालक हाकम खान की मौत हो गई।
मंगलवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं एक अन्य घटना गांव मारबोड़ी में हुई यहां तीन पुत्री की माँ अपने मायके मारबोड़ी आई थी। मायके पहुंची सुहागाबाई की ढाई साल की पुत्री कुमारी यशी पिता राहुल चौधरी निवासी हरणभटा चौरई जिला छिंदवाड़ा गांव मारबोडी स्थित सभा मंच में खेल रही थी। खेलते-खेलते ढाई वर्ष की बच्ची सभा मंच से नीचे गिर गई। जहां सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।