https://youtu.be/MjPNaaXiIDo
सिवनी। बढ़ती हुई मंहगाई उस पर अत्यधिक कम वेतन और सभी विभागों की सेवाओं देने वाले कोटवार इन दिनों आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे हैं।
बुधवार को छपारा तहसील कार्यालय के सामने छपारा के कोटवार एकत्रित होकर धरने पर बैठ गए। कोटवार राजकुमार डेहरिया, राम सुरेश डेहरिया सहित आदि लोगों ने बताया कि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए वेतन वृद्धि करने व कलेक्ट्रेट रेट पर वेतन देने व नियमितीकरण के लिए सभी कोटवार बुधवार को तहसील कार्यालय छपारा के सामने धरने पर बैठे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई तो उन्हें हड़ताल पर जाने मजबूर होना पड़ेगा।
गौरतलब है कि छपारा में 131 कोटवार हैं, जिन्हें कुछ लोगों को महीने में 400 रुपये प्रति माह मिलता है तथा कुछ-कुछ को 4000 रुपए प्रति माह वेतन मिलता है। शासन द्वारा जिन कोटवार को सेवा भूमि के रूप में जमीन कृषि भूमि 5 से 10 एकड़ दी गई है। उन्हें 400 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है तथा जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें 4000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। ऐसे में आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे कोटवार परेशान हैं वहीं कोटवार ने अपनी मांग में यह भी बताया कि जिन कोटवार को जमीन मिल चुकी है उन्हें उस जमीन का मालिकाना हक भी दिया जाए।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।