सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी की एनएसएस इकाई (छात्र एवं छात्रा) द्वारा ग्राम बगीचा टोला एवं टिकारी ग्राम पंचायत टिकारी, जिला सिवनी में राष्ट्रिय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन बौद्धिक सत्र में पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, सिवनी के सहायक संचालक डॉ. मनीष कुमार सेंडे एवं डॉक्टर ज्योति वाला जैन का प्रेरक उद्बोधन हुआ।
युवा संवाद के अंतर्गत डॉ. सेंडे द्वारा युवाओं को पशुपालन में रोजगार के अवसर एवं पशुओं में नस्ल सुधार के तरीके एवं इससे मिलने वाले रोजगार के अवसर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई डॉ.ज्योति वाला जैन ने युवाओं को देसी नस्ल के पशुओं के पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई शासन की विभिन्न अनुदान एवं अंशदान योजनाओं के बारे में जानकारी इसके अलावा स्वयंसेवकों को डेअरी संचालन के जरिए मिलने वाली रोजगार संबंधी संभावनाओं से अवगत कराया गया।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार से प्राध्यापक गणों का आगमन भी हुआ जिनमें डॉ. टी.पी. सागर, डॉ. संदीप शुक्ला, डॉ राकेश कुमार साकेत, डॉ झारिया का आगमन हुआ महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पवन कुमार वासनिक सर ने शिविर में स्वयंसेवकों के साथ अपना समय व्यतीत कर उनके अनुशासन पूर्ण दिनचर्या की प्रशंसा की एवं दोपहर भोजन का आनंद भी लिया महाविद्यालय परिवार की तरफ से कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम अहिरवार एवं श्री गणेश मंतारे को शिविर के सफलता पूर्ण संचालन के लिए बधाई दी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।