सिवनी/ छपारा। सिवनी जिला के विकासखंड छपारा में साहू समाज की आराध्य देवी भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त मां कर्मा देवी की जयंती छपारा में साहू समाज द्वारा बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संपूर्ण कार्यक्रम में प्रातः से ही कार्यक्रम की शुरुआत वाहन रैली के साथ की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग बच्चियां एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। तत्पश्चात पूजन पाठ हवन तथा आरती होने के दोपहर बाद नन्ही नन्ही बच्चों एवम महिलाओं द्वारा सिर पर कलश रखकर शोभा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने महिलाओं ने बच्चों ने इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शोभा यात्रा के दौरान मां कर्मा देवी की छायाचित्र फोटो तथा तेल से तलाव को भर्ती हुई मां कर्मा जी की आकर्षक झांकी के साथ ही मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा चलित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन देखते ही बन रहा था इस कार्यक्रम को देखने के लिए नगर के दोनों ओर दर्शको की भारी भीड़ मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों के नृत्य को देखने नगर का जनसैलाब कार्यक्रम को देखने उमड़ पड़ा, समाज के उत्साही नवयुवको द्वारा पूरे शहर को जगह जगह गेट तोरण झंडी वेंनर पोस्टर से दुल्हन की तरह सजाया गया था यहां यह बता दे कि ग्राम छपारा जो कि वैनगंगा नदी के पावन तट पर वसा है जिसे धर्म नगरी छपारा के नाम से जाना जाता है यहां पर सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं सभी कार्यक्रम मिलजुल कर करते हैं इसी कड़ी में शोभा यात्रा के दौरान सनातन धर्म सभा के द्वारा राम मंदिर के सामने शोभायात्रा में आए सभी भक्तों का जलपान कराया गया।
इनके अलावा नगर में जगह-जगह अनेकों स्थान पर सभी धर्म जाति व सामाजिक संगठन के द्वारा शोभायात्रा में मां कर्मा जी की पूजन अर्चन के साथ ही जगह-जगह उनका स्वागत सत्कार किया गया शोभा यात्रा नगर प्रमुख मार्गो से होकर बस स्टैंड पहुंची वापिस शिव गौरी मंगल भवन में यात्रा का समापन हुआ इसके उपरांत मां कर्म जी की स्वर संगम संगीत विद्यालय के कलाकारों द्वारा संगीतमय आरती की गई। तत्पश्चात मथुरा वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा एवं स्थानीय नन्ने मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया। बाहर से आए सभी सम्मानीय जनो व सामाजिक बंधुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की, इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए नवयुवक मंडल का बहुत ही जबरदस्त सहयोग रहा,भक्त शिरोमणी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की देवी हैं।
परम् आराध्य साध्वी भक्ति शिरोमणी मां कर्मादेवी देश-विदेश में सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी कर्माबाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षो से चली आ रही है। इनका जन्म:- संवत् 1073 सन 101 7ई0 में पाप मोचनी एकादशी पर हुआ था। इस बार इस बार मां कर्मादेवी की जयंती 28 मार्च 2022 को मनाई गई।
आराध्य मां कर्मादेवी के जीवन से आत्मबल, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है।
वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति से साक्षात् श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों खिचड़ी खिलाई।
सभी सम्माननीय सामाजिक बंधुओं ने एक दूसरे को मां कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।