सिवनी। जिस किसान की खेत में लगी गेहूं की फसल और फसल काटने लगाया गया हार्वेस्टर जल गया, उसी पीडि़त किसान के खिलाफ बिजली विभाग धूमा के जेई ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पीडि़त किसान ने भी धूमा थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों को जेई के खिलाफ शिकायत देकर जांच करने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने की मांग की है।
लिखित शिकायत में पीडि़त किसान धूमा निवासी दिनेश साहू ने बताया है कि बीती 26 मार्च को दोपहर डेढ़ बजे उसके धपारा गांव स्थित खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। इससे फसल के साथ फसल कटाई के लिए लगाए गए हार्वेस्टर में आग लग गई। उस समय खेत में बिजली सप्लाई बंद थी।
पीडि़त किसान ने बताया है कि जैसे ही आग लगी, वैसे ही उन्होंने बिजली विभाग के जेई योगेश प्रजापति को फोन लगाकर बिजली चालू करने का निवेदन किया था। ताकि आग को ट्यूबबेल चालू कर पानी से बुझाया जा सके।इस पर जेई ने न सिर्फ बिजली चालू करने से मना कर दिया बल्कि फोन पर अपशब्द भी कहे। इस बात को मौके पर उपस्थित लोगों ने भी सुन रहे थे। पीडि़त किसान दिनेश साहू ने बताया है कि जेई द्वारा बिजली सप्लाई चालू करने से साफ मना करने के बाद उन्होंने एसडीएम लखनादौन व डीई लखनादौन को फोन कर जेई की शिकायत करते हुए बिजली सप्लाई शुरू करने का निवेदन किया, तब 10-15 मिनिट पर बिजली चालू हो पाई और ट्यूबवेल से अपनी बची हुई फसल को आग बचाया जा सका।
किसान दिनेश साहू ने शिकायत में बताया है कि इस घटना के बाद 28 मार्च को उन्हें पता चला कि जेई योगेश प्रजापति ने षड़यंत्र पूर्वक झूठे गवाह बनाकर उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जबकि वास्तव में जो घटना जेई ने थाना में बताई है, वैसी कोई घटना नहीं हुई है।शिकायत में पीडि़त किसान दिनेश साहू ने थाना में झूठा मामला दर्ज कराने वाले जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।