सिवनी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय सिवनी के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम टिकारी में लगा।
27 मार्च द्वितीय दिवस में प्रातः काल से की जाने वाली गतिविधियां में प्रभात फेरी, पीटी-व्यायाम-योगा, पिछले दिन की गतिविधियों का न्यूज़ पेपर प्रकाशन, परियोजना कार्य- हैंडपंप के आसपास की घास की छिलाई, साफ-सफाई एवं नाली की सफाई, पंचायत के सामने के रोड की झड़ाई, साफ-सफाई एवं मिट्टी समतलीकरण कार्य, हाई स्कूल के बालक एवं बालिका टायलेट की जाला निकलवाई, सफाई, धुलाई आदि कार्य मे जागरूकता कार्य भी किया गया।
वॉयस अधिकारी गणेश मंथारे, गर्ल्स अधिकारी पूनमअहिरवार, कैंप अधिकारी संजय बंजारा व निहाल कृष्ण मिश्रा ने बताया कि गांव में स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामवासियों को साफ-सफाई के प्रति विशेष रूप से जागरूक भी किया जा रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।