सिवनी। कांचना मंडी जलाशय की फूटी नहर ना बन पाने से किसान परेशान है। मंडी, काचना, जेवनारा, बरघाट सहित हजारों एकड़ में लगी खरीफ की फसल में गेहूं, सरसों, अलसी सूखने के कगार पर है। लगभग 25 दिन पूर्व नहर फूट जाने से विभाग से सिर्फ नहर बनाने के लिए आश्वासन मिल रहा है। किंतु खरीफ फसल मैं दो पानी की जरूरत है उसके बाद किसानों का गेहूं पक जाएगा ।इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक अर्जुन सिंह का काकोडिया जल संसाधन विभाग अनुविभागीय अधिकारी बरघाट को नहर फूटने के तुरंत बाद ही कर दी गई थी। किंतु आज तक नहर नहीं बंद पाई।
किसानों ने अधिक लागत लागत लगाकर फसल लगाइए एवं विद्युत विभाग से टीसी करवाई है, किंतु नहर निर्माण के लिए ना प्रशासन जागा ना कोई जनप्रतिनिधि सूकती फसल देखकर किसानों ने आज अनुविभागीय अधिकारी बरघाट को आवेदन देकर सचेत किया कि अगर 3 दिन के भीतर नहर निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।