सिवनी। ऐन होली पर्व के दिन नगर सीमा से लगे पुराने बायपास के गांव कंडीपार पहुंच मार्ग पर गुरुवार को लगभग 10:30 बजे तेज रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात फोर व्हीलर वाहन ने बाइक में जा रहे दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बाइक चालक व सवार सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।
घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया गया जहां गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय अक्षय निवासी मुंडरई थाना कान्हीवाड़ा की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल सोनू पिता प्रीतम मर्सकोले (25) निवासी डूंगरिया डूंडासिवनी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।