सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थाना / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दिनांक 10/03/2022 को रात्रि में मुखबीर सूचना मिली की ट्रक क्र. MH-40-CD-6623 में गौवंश मवेशियों को भरकर नागपुर कत्लखाने ले जा रहे है। उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी
(पुलिस) बरघाट शशिकांत सरयाम के द्वारा थाना प्रभारी कुरई को मय पुलिस बल के साथ मुखबिर सूचना
पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी कुरई के द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर संदिग्ध वाहन की पतासाजी हेतु रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा कुरई घाटी के नीचे हाइवे-44 पर बैरिकेट एवं स्टापर लगाकर ट्रक क्रमांक MH 40-CD-6623 को रोकने का प्रयास किया गया किंतु ट्रक का चालक स्टापर और बेरियर को तोड़ते हुए नागपुर की ओर तेज रफ्तार से ट्रक भगाने लगा जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। पुलिस द्वारा लगातार पीछा किए जाने पर ट्रक चालक एवं क्लीनर ट्रक को जंगल के पास खड़ा कर रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने लगे जिसमें से पुलिस द्वारा घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अनूप पिता सिद्धार्थ पाटिल निवासी कामठी नागपुर खुद को ट्रक का क्लीनर होना बताया एवं राजा मुस्लमान निवासी कामठी नागपुर के द्वारा ट्रक चलाना बताया। ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे भाग गया। क्लीनर अनूप ने बताया कि नासिर कुरैशी पिता सफी उर्फ अप्पा जी कुरैशी निवासी छिन्दवाड़ा के कहने पर सिवनी से 50 किमी दूर किसी गांव के पास जंगल से गौवंश मवेशियों को भरकर नागपुर ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 29 नग गौवंश मवेशी एवं प्लास्टिक की कुप्पियों में 50 लीटर केरोसीन भरा मिला। पुलिस द्वारा उक्त गौवंश मवेशियों एवं केरोसीन को विधिवत जप्त किया गया एवं गौवंश मवेशियों को सुरक्षित देवलापार गौशाला भेजा गया। उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरई में अप क्र. 134/2022 धारा 4,69 म0प्र0 गौ-वंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 6, 7 म०प्र० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 10.11 कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम, 66/192 (क), 112/183 (1), 184 मोटर व्हीकल एक्ट, 3/7 ई.सी. एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण के अन्य दो आरोपी राजा मुस्लमान एवं नासिर कुरैशी की तलाश की जा रही है एवं ट्रक को राजसात करवाया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:- 1. अनूप पिता सिद्धार्थ पाटिल निवासी कामठी नागपुर।
फरार आरोपी:- 1. राजा मुस्लमान (ट्रक चालक) निवासी कामठी नागपुर। 2. नासिर कुरैशी पिता सफी उर्फ अप्पा जी कुरैशी निवासी छिन्दवाड़ा।
जप्त संपत्ति: 1. कुल 29 नग गौवंश मवेशी ।
- ट्रक क्रमांक MH-40-CD-6623 कीमती 04 लाख रुपये। 3.50 लीटर केरोसीन कीमती लगभग 1500 /- रुपये।
कुल मशरुका:- कुल 4,01,500 /- रुपये (चार लाख एक हजार पांच सौ रुपये) ।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक जी. एस. उईके, सउनि (कार्यवाहक) भूपेन्द्र सिंह नागेश्वर, प्रधान आरक्षक (कार्यवाहक) फुलवंत धुर्वे, आरक्षक चंचलेश नरवरे, आरक्षक पंकज भलावी, आरक्षक सूरज भलावी, सैनिक मुन्नालाल, आरक्षक चालक दिलीप कठौते का सराहनीय योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।