सिवनी/घंसौर। लखनादौन जनपद की ग्राम पंचायत चारगांव के आदिवासी ग्राम राठी और भीरा से शिकारा तक 6 किलोमीटर सड़क आज तक नही बानी जिसे बनाने राठी ग्राम के निवासी नरेंद्र पटेल पिता भईया पटेल और ग्रामवासी ने क्षेत्र की पीड़ा महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोबिन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,जबलपुर कमिश्नर बी चंद्र शेखर और सिवनी के कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से निवेदंन किये है कि आप राठी भीरा से शिकारा सड़क 6 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क या सीसी सड़क, टायर सड़क बनवाने की दया करे। हमारे क्षेत्र के बच्चे सड़क के अभाव में शिकारा हाई स्कूल नही जा पाते। 8वीं से पढाई छोड़ देते है। वही गर्भवती माताओं को शिकारा रेलवे स्टेशन ,अस्पताल पहुचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क के ऊबड़ खाबड़ दचको से सभी परेशान है। वही रोजमर्रा की सामग्री लेने शिकारा पहुचने में भारी परेशानी है। यह मौलिक अधिकारों का हनन है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सड़क जीवन का आधार है पर लखनादौन जनपद की उदासीनता से 73 वर्षो में सड़क आदिवासी ग्रामीणों को नसीब नही हुई। ग्रामवासियों ने सड़क तत्काल बनाकर ग्रामीणों को मुख्यधारा रेलवे स्टेशन, स्कूल, बाजार, अस्पताल से जोड़े और सरकार की मनसा अनुसार लाभ दिलाये।
