सिवनी। अगर आप फिटनेस फ्रीक और एडवेंचर लवर हैं, साथ ही खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) के पास आपके लिए एक पूरा पैकेज है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नित नए नवाचारों को क्रियान्वित करने में अग्रणी मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड सिवनी स्थित पेंच राष्ट्रीय उद्यान में ‘गो हेरिटेज रन’ का आयोजन 13 मार्च 2020 को करने जा रहा है।
इस गैर प्रतियोगी दौड़ में शामिल होकर पर्यटक अपनी फिटनेस के लिए दौड़ने के अलावा पेंच राष्ट्रीय उद्यान के दर्शनीय स्थलों को निहार भी सकेंगे। वेलनेस टूरिज्म के तहत आयोजित इस इवेंट में प्रतिभागियों को 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी दौड़ में हिस्सा लेना होगा।
यह रन पार्क स्थित किपलिंग कोर्ट से क्रमश: सुबह 7:00 बजे, सुबह 6:45 बजे और सुबह 6:30 बजे शुरू होगी। सभी प्रतिभागियों को एक प्रमाण पत्र, एक टी-शर्ट और एक मेडल दिया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।