सिवनी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ तीन आम के पास से किया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक नितेश ठाकुर ने भगवा ध्वज दिखाकर किया।
विद्यार्थी परिषद के केवलारी भाग संयोजक अश्विन जैन ने बताया कि लगभग 100 मीटर के तिरंगे झंडे को हाथ मे लेकर छात्र व कार्यकर्ता तीन आम से पैदल विद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्रों ने उत्साह के साथ भारत माता के जयकारे लगाते हुए भारत माता का अभिवादन किया एवं तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए।
इसी दौरान छात्र समुदाय कार्यकर्ताओं ने स्वर से स्वर मिलाकर भारत माता की आरती गाई गई व राष्ट्रगान करके यात्रा को समापन किया गया।
तिरंगा यात्रा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विद्यालय के छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों के लोग एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
जिला संयोजक नितेश ठाकुर ने बताया कि पैदल तिरंगा यात्रा का उद्देश्य छात्रों एवं समाज के बीच आजादी के 75 वर्ष में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव का प्रेरणादायी संदेश देना था जिससे राष्ट्र और समाज का कल्याण में युवा वर्ग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सक्षम हो सकें। इस दौरान सावंत बघेल, विपिन रजक, शिवम, संकेत, अंकुश, आनंद, आयुष ,आशीष, पर्व, नयन, राज, अंकित ,प्रबल जैन, निखिल जैन , नवीन जैन , आकाश, रोहित, नित्तु, भिनन्नी ,इत्यादि छात्र व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।