सिवनी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती वैसे तो स्कूलों में मनायी जाती है लेकिन राजनीतिक दल नही मनाते थे। देखा गया कि जबसे वर्तमान सरकार सत्ता में आयी है तक से विभिन्न स्थानों पर जयंती मनाने की परम्परा प्रारंभ हो गई है।
हमारे लिए जयंती मनाना इसलिए महत्वपूर्ण है कि आजादी के आंदोलन में जिन्होनें बलिदान दिया और हमें संदेश दिया कि हमको असत्य के सामने झुकना नही है। हम कायर नही है और हमें किसी के भय से झुकना नही चाहिए बल्कि सत्य का सामना करना चाहिए। किसी भी स्थिति में किसी बात को अंदेखा मत करो चाहे वह आपके परिजन हो अन्य डटकर मुकाबला करें। उक्त उद्गार नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की 125वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को विधायक दिनेश राय ने व्यक्त किये।
उन्होने इस अवसर पर शाला को एक्वागार्ड (पानी फिल्टर) तत्काल प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा शाला में 12 कमरों की मांग को भी शीघ्र पूर्ण करने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षता कर रहे आलोक दुबे ने कहा कि नेताजी का आजादी के आंदोलन में इसलिए विशेष महत्व है क्योंकि उन्होने विदेशों में भी अपनी आजाद हिन्द फ ौज के माध्यम से अनेक राष्ट्रों को आजाद कराया और जिसके कारण पूरा विश्व उन्हें श्रृद्वा सुमन अर्पित करता है।
उन्होने बताया कि देश को आजादी एक दिन में नही मिली बल्कि इसके लिए अनेक लोगों ने अपना बलिदान दिया। जनपद सिवनी अध्यक्ष प्रतीक्षा राजपूत ने गर्मजोशी के साथ नेताजी के आदर्श वाक्यों को चरित्रार्थ करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि उनकी दी हुई सीख पर सब चलें और अंतिम छोर के व्यक्ति का शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें।
प्राचार्य प्रेम नारायण वारेश्वा ने कहां कि जिस तरह देश के विकास में नेताजी ने ऊर्जा का संचार किया था। वर्तमान में दिनेश राय भी युवा, कर्मण्ठ और जुझारू है जो जिले को अनेक सौगात दे रहे है। इस स्कूल की पानी की मांग के साथ-साथ कमरों की मांग को शीघ्र पूरा करने की घोषणा से शाला परिवार कृत-कृत है और उन्होनें इस शाला में आकर शाला का गौरव बढ़ाया है।
कार्यक्रम का संचालन विजय शुक्ला, अकीला खान, शिखा कार्तिकेय ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन के अंतर्गत लावन्या धुर्वे, सानवी धुर्वे, अक्षिता बिसेन, प्रथमा धुर्वे, अनुष्का मिश्रा, निवेदिता डहेरिया का पूजन अर्चन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्वालेहा खान द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुति हर्षिता सनोडिय़ा,आदित्य दुबे,भूमिका नायक, पायल चौरसिया,नीलम परते ने दी गई। इस अवसर पर शाला के मेद्यावी छात्र/छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही जनशिक्षा केन्द्र अंतर्गत इंस्पायर अवार्ड से राज्य स्तर से चयनित छात्र/छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लैब का अवलोकन अटल टिंकरिंग लैब उद्घाटन तथा नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी प्रतिमा का अनावरण कार्य इस कार्यक्रम के प्रमुख बिन्दु रहें। जिसकी लोगों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर ज्ञानचंद सनोडिय़ा, संजय सोनी, अभिषेक दुबे, अजय डागोरिया सहित जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल, महेश गौतम एडीपीसी सहित प्राचार्य डेजी जैन, आभासिंग, दानिश अख्तर, एम के सैयाम, अशोक वर्मा, जिला शिक्षा केन्द्र के एम.के.बघेल, सुनील राय, श्रवण साहू, पंकज तिवारी, आर.के.दुबे, राजेश राय, सहित विद्यालय सुधीरसिंह ठाकुर, विजय लक्ष्मी बिसेन, अंजना राय, रष्मि पाण्डेय, नंदकिशोर राहंगडाले, अभिलाश मिश्रा, सुनीता डहेरिया, राजेश्वरी धुर्वे, सचेन्द्र मिश्रा, राजकुमार डहेरिया, प्रीतमसिंह ठाकुर, शिवनाथ सिंह बघेल, राजेश श्रीवास्तव, अंजूला भलावी, समीना खान, पूजा पाण्डेय, विजय मेश्राम, शशि लखेरा, स्वालेहा खान, साबिर खान, टी.व्ही.शिव, शंकरलाल सनोडिय़ा, डॉ.अब्दुल शफी खान, सादिक रूमबी, राजकिशोर दुबे, मीना गौर, सुनीता तिवारी, शाहिना परवीन, माया गढ़ेवाल, अंजूलता धुर्वे, शैलेन्द्र साहू, ख्याति बांगर, विन्ध्यबाला राजोरिया, नरेन्द्र सिंह बघेल, अनिल पलवार, राजेश बरमैया, शषांक बरमैया, हरो बाई उइके एवं मो.शारिक, मो.दानिश,भूमी तिवारी आदि उपस्थित रहे।