सिवनी। पड़ोसी जिला बालाघाट में सिवनी से जाकर मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े जिले के तीन युवकों को बालाघाट कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार की सुबह कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिवनी जिले की ओर से तीन युवक कार लेकर डेंजर रोड की तरफ घुसे हैं। यहां सड़क का निर्माण चल रहा है जिसके चलते युवक इस रास्ते से बालाघाट शहर के बाहर से निकल नहीं पाए लेकिन इनके संदिग्ध होने से पुलिस तक सूचना पहुंचने पर युवक गिरफ्तार हो गए।
मुखबिर की सूचना मिलने पर डेंजर रोड में पहुंचकर पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो वे भागने लगे। इसी दौरान हड़बड़ाहट में भाग रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपितो के कब्जे से पुलिस ने मादक पदार्थ एमडी पाउडर जप्त किया। इस मामले में बालाघाट के सीएसपी अपूर्व भलावी ने बताया कि सिवनी जिले के कोतवाली थाना बालाघाट क्षेत्र में राहुल पिता स्वर्गीय कन्हैयालाल बघेल (25) निवासी बारापत्थर सिवनी, विक्रम पिता बिहारी चौरसिया निवासी कटंगी रोड सिंहवाहिनी मंदिर सिवनी, अभिषेक पिता स्वर्गीय विनय बेस निवासी भैरोगंज सिवनी को पकड़ा गया है। वहीं बालाघाट पुलिस ने बताया कि सिवनी के तीनों आरोपी मादक पदार्थ बेचने सिवनी जिले से बालाघाट जिले आए थे और यहां उनके पास से 4.18 ग्राम एमडी पाउडर करीब 45 हजार रुपए कीमत का जप्त किया है। साथ ही 4 नग मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक कार सहित कुल कीमत 4 लाख 71 हजार रुपए कीमत का सामान बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में सीएसपी बालाघाट अपूर्व भलावी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपित राहुल से पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।