सिवनी। विकासखण्ड केवलारी निवासी समाजसेवी डॉ अविनाश ने किसानों की समस्या को जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश शासन तक पहुचाया।
उन्होंने बताया कि परासपानी से आगे जमुनपानी, मेहगांव, बगलई, डोकररांजी, पनवास तक सिचाई का पानी नहर से नही पहुच पा रहा है जिससे किसानों की फसल सूख रही है। नहर का पानी किसानों के लिए जल्द से जल्द इन ग्रामो तक पहुचाया जावे। फसल सूखने से भीषण खाद्यान्न संकट होगा। इस हेतु समाजसेवी डॉ अविनाश डॉ बसंत तिवारी ने कलेक्टर सिवनी, कमिश्नर जबलपुर, केवलारी विधायक के साथ मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को पत्र लिखकर किसान हित में मांग की है कि किसानों की फसल खराब होने से पहले नहर से खेतों में पानी पहुचाया जाए।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।