सिवनी। घंसौर जनपद की आदिवासी ग्राम पंचायत बुधेरा के ग्राम निचली की नंन्हे सिह के घर से आंतरिक सड़क मण्डला जिला की सीमा तक 200 मीटर है। 30 साल से ग्रामवासी मांग करते आ रहे थे, पंचायत की उदासीनता के चलते रोड नही बन सकी। है। वही जनपद सदस्य श्रीमती सोमती कुमरे के द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य महा प्राबन्धक भोपाल के पत्रानुसार पर सिवनी जिले के कलेक्टर और मुख्यकार्यपालन अधिकारी के सख्त निर्देश पर घँसौर जनपद के अधिकारी ने सड़क का सर्वे कर सिवनी जिला के पतपरटोला को 200 मीटर सड़क स्वीकृति दी गई। अधिकारी ने मौके का अवलोकन किया गया है। निचली में pmgsy पुलिया के आगे से रोड समाप्त है। आगे दोनो तरफ 80 मीटर तक मकान है। उससे आगे 120 मीटर से घंसौर वन परिक्षेत्र सीमा समाप्त होकर मंडला लग जाता है। चूंकि पुलिया से 80 मीटर तक आबादी मौजूद है। सड़क की चौड़ाई भी 8 मीटर है। इस कार्यवाही से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।