सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग में अवैध शराब परिवहन में लिप्त पाए जाने पर जप्त हुए वाहनों को राजसात करने के आदेश जारी किए हैं। अलग-अलग कुल 12 प्रकरणों में जिला दण्डाधिकारी डॉ फटिंग द्वारा 4 कार, 6 मोटरसायकिल तथा 2 सायकिल को राजसात करने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें 5 दिसम्बर 2018 को ग्राम मोहगांव में 138.24 बल्क लीटर विदेशी शराब परिवहन में लिप्त टाटा विस्टा इंडिका क्रमांक एमएच 49 एफ-0387, 28 मई 3 अप्रैल 2020 को गणेश चौक सिवनी से 88.2 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा के साथ जप्त स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी 22 सीए-2931 तथा 4 जुलाई 2020 को छपारा में 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब का परिवहन करते जप्त की गई टाटा सफारी एमपी 22 बीए-0149 तथा 8 नवम्बर 2019 को 62.1 लीटर अवैध शराब परिवहन में लिप्त आल्टो वाहन क्रमांक एम पी 28 सी 1595 को राजसात करने के आदेश जारी किए गए हैं । इसी तरह अन्य प्रकरणों में मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 एमबी-5495, एमपी 22 एमई-2165, एमपी 22 एमए-65111, एमपी 22 एफ-5857 तथा दो बिना नंबर के वाहनों सहित जप्त की गई दो सायकिल को राजसात किए जाने हेतु आदेशित किया गया है।