क्राइम सिवनी

अवैध शराब परिवहन में लिप्त 4 चारपहिया वाहन, 6 मोटरसायकिल तथा 2 सायकिल को राजसात करने के आदेश

सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग में अवैध शराब परिवहन में लिप्त पाए जाने पर जप्त हुए वाहनों को राजसात करने के आदेश जारी किए हैं। अलग-अलग कुल 12 प्रकरणों में जिला दण्डाधिकारी डॉ फटिंग द्वारा 4 कार, 6 मोटरसायकिल तथा 2 सायकिल को राजसात करने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें 5 दिसम्बर 2018 को ग्राम मोहगांव में 138.24 बल्क लीटर विदेशी शराब परिवहन में लिप्त टाटा विस्टा इंडिका क्रमांक एमएच 49 एफ-0387, 28 मई 3 अप्रैल 2020 को गणेश चौक सिवनी से 88.2 बल्क लीटर अवैध विदेशी मदिरा के साथ जप्त स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी 22 सीए-2931 तथा 4 जुलाई 2020 को छपारा में 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब का परिवहन करते जप्त की गई टाटा सफारी एमपी 22 बीए-0149 तथा 8 नवम्बर 2019 को 62.1 लीटर अवैध शराब परिवहन में लिप्त आल्टो वाहन क्रमांक एम पी 28 सी 1595 को राजसात करने के आदेश जारी किए गए हैं । इसी तरह अन्य प्रकरणों में मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 एमबी-5495, एमपी 22 एमई-2165, एमपी 22 एमए-65111, एमपी 22 एफ-5857 तथा दो बिना नंबर के वाहनों सहित जप्त की गई दो सायकिल को राजसात किए जाने हेतु आदेशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *