सिवनी/कुरई। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एम.पी.टी.वी. भोपाल इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय कुरई एवं कन्या परिसर कुरई दोनों स्थानों में सेल्फ डिफेंस आत्म सुरक्षा शिविर का उद्घाटन पहले कुरई कालेज में छात्राओं को एवं इसके बाद कन्या परिसर कुरई में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उपस्थित कुरई कॉलेज के प्राचार्य एवं पंकज डहरवाल सर एवं अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे और कन्या परिसर के अधीक्षक एम.एस. राहंगडाले सर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
इंडियन ग्रामीण सर्विसेस की रिया साहू मैडम के द्वारा इस 2 माह चलने वाले कराते शिविर के विषय में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जानकारी दी गई।
इस 2 माह के सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के लिए एटीएस शोतोकान कराते मध्य प्रदेश के मुख्य प्रशिक्षक शिहांन ओमकार कश्यप के मार्गदर्शन में इन दोनों स्थान में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का विशेष प्रशिक्षण दिया जावेगा जिससे वह आत्मनिर्भर बने।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।