सिवनी/ कटनी। रेल्वे कर्मचारियों मुख्यतः ट्रेन मैनेजर एवं लोको पायलट द्वारा प्रशासन के लाइन बॉक्स बंद करने के कर्मचारी विरोधी तुगलकी फरमान का विरोध प्रदर्शन बुधवार को किया गया।
इस संबंध में WCREU कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पुरुषोत्तम पाठक (ट्रेन मैनेजर) द्वारा बताया गया कि आज WCREU द्वारा रेल्वे प्रशासन की लाइन बॉक्स बंद करने की नीति का विरोध करने एक गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।
लाइन बॉक्स रेल्वे में चालक परिचालक के रेल्वे में सुरक्षा उपकरणों को लाने ले जाने के लिए अति आवश्यक है, जिसे बंद कर ना केवल रेल्वे प्रशासन इन उपकरणो को चालक परिचालक से ढुलवा कर उन्हें परेशान करना चाहता है अपितु रेल्वे सुरक्षा संरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।