https://youtu.be/y-f3r4RairE
सिवनी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 44 पर लखनादौन थाना अंतर्गत मड़ई टोल नाके में एक कार वाहन का पीछा करते हुए शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे कथित सीबीआई टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। टोल कर्मियों के मुताबिक दो चौपहिया वाहन में पहुंची कथित सीबीआई टीम के सदस्यों ने टोल बूथ पर सिवनी से लखनादौन की ओर जा रहे एक बिना नंबर के कार वाहन को रोका और इसमें सवार लोगों को अपने वाहन में बैठाकर रवाना हो गए।
लखनादौन पुलिस को भी इसकी भनक बाद में स्थानीय लोगों व टोल कर्मियों से लगी।कथित सीबीआई टीम के रवाना होने के बाद पहुंची लखनादौन पुलिस मड़ई टोल में लगे फुटेज खंगालने के साथ टोल कर्मचारियाें ने पूछताछ कर कथित सीबीआई टीम की जानकारी जुटा रही है।पुलिस अधिकारियों को कहना है कि अभी तक जांच में स्पष्ट नहीं हो सका है कि कथित सीबीआई की टीम कहां से आई थी और कार सवार लोगों को लेकर लखनादौन से कहां रवाना हुई है।
सिवनी-लखनादौन के बीच स्थित मड़ई टोल नाका में 4 फरवरी शुक्रवार दोपहर करीब एक से डेढ़ बजे के बीच सफेद रंग की एक सेंट्रो कार वाहन (यूपी 93 पीएच 1668) में सवार होकर पहुंचे कुछ लोगों ने टोल कर्मियों को खुद को सीबीआई टीम का सदस्य बताते हुए आईकार्ड दिखाया।बर्दी में होने के साथ उनके पास हथियार (पिस्टल) भी थे, जिन्होंने टोल नाके के बूथ क्र. 7 बंद करवा दिया।
टोल कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले मड़ई टोल नाके में बिना नंबर की नीले रंग की आई20 कार का पीछा करते हुए एक अन्य काले रंग के इनोवा क्रियटा वाहन (एमपी 07 बीई 7437) पहुंचा।बिना नंबर के कार वाहन में सवार लोगों को इनोवा क्रियटा से उताकर कथित सीबीआई टीम के सदस्याें ने पहले से खड़ी सेंट्रो कार में अपने साथ बैठा लिया।फुटेज की छानबीन में कथित सीबीआई टीम के सदस्यों के पास पिस्टल रखे हुए भी दिखाई दे रहे हैं।इसके बाद तीनों वाहन लखनादौन की ओर चले गए।
छानबीन में फर्जी निकले वाहनों के नंबर- लखनादौन टीआई मनोज गुप्ता ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में दो वाहनों के नंबर फेक निकले हैं। आनलाइन छानबीन में सेंट्रो कार वाहन का नंबर किसी स्कूटर के नाम पर दर्ज दिखा रहा है।वहीं इनोवा क्रियटा का नंबर आन लाइन में सर्च नहीं हो रहा है।टोल क्रास करने के दौरान वाहनों में फास्र्ट ट्रेक से राशि भी नहीं काटी गई हैं।इसलिए वाहन कहां के और किसके थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।लखनादौन से तीनों कार वाहन नरसिंहपुर गए हैं या फिर जबलपुर की ओर गए हैं, यह भी स्पष्ट नहीं है।अन्य जिलों के थाना क्षेत्रों को इस संबंध में सूचना भेजी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम का टोल पर मौजूद एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर वीडियो बनाने का प्रयास किया गया, जिसे कथित सीबीआई टीम ने डिलीट करवाकर दिया।यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि, घटनाक्रम को अंजाम देने वाले सीबीआई टीम के सदस्य हो सकते हैं, और पूरे घटनाक्रम को गोपानीय बनाए रखने इस तरह से अंजाम दिया गया हो।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एसके मरावी ने बताया कि लखनादाैन के मडई टोल से कथित सीबीआई टीम के एक कार में सवार लोगों को पकड़कर अपने साथ ले जाने की जानकारी स्थानीय लोगों व टोल कर्मियों से मिली थी।इस मामले में छानबीन की जा रही है, कथित सीबीआई टीम कहां से आई थी और कहां गई अभी तक इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।प्रकरण में गहनता से जांच की जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।