सिवनी। जिला सिवनी थाना छपारा का मामला इस प्रकार है कि ग्रामीणों की सूचना पर दिनांक 30 /01/ 2022 को थाना छपारा के द्वारा आरोपीगण (1)विपिन पिता, मुरारीलाल उम्र 20 वर्ष, निवासी वीरा(2) इसरार पिता साबीरशाह उम्र 26 वर्ष, निवासी संजय कालोनी छपारा, के विरुद्ध आबकारी वृत्त लखनादौन में अपराध क्रमांक 368/2022 अंतर्गत धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है आरोपी 159.22 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बिना अनुमति के परिवहन करते हुए पाए गए हैं। अपराध क्रं 368/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
मनोज सैयाम प्रभारी मीडिया सेल ने बताया कि आरोपीगणो को न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया आरोपीगण द्वारा दिनाक 2/02/22 को जमानत आवेदन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती चैनवती तारम की न्ययालय में जमानत हेतु आवेदन पेश किये , जिस पर श्रीमती कीर्ति तिवारी- सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के द्वारा आपत्ति ली गई, यदि आरोपीगणों को जमानत पर छोड़ा जाता है तो उनके द्वारा पुनः अपराध किया जा सकता है उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आरोपीगणों को जमानत का लाभ दिया जाना उचित प्रतीत नहीं होता है।
आरोपीगणों की ओर से प्रस्तुत जमानत आवेदन पत्र निरस्त किए जाने हेतु अभियोजन की ओर से निवेदन किया गया। जिसे न्यायालय द्वारा स्वीकार कर जमानत आवेदन निरस्त किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।