https://youtu.be/lCWJtgZHioI
सिवनी। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित वाहनों की आए दिन भिड़ंत हो रही है। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़े किए जाने व वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण अनेक जगह मार्ग संकीर्ण हो जाते हैं। सड़क किनारे दोनों तरफ बाइक के खड़े रहने से इन संकीर्ण गलियों से दोनों तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती है और यही कारण है कि आए दिन बाइक की टक्कर हो रही है, जिसमें कुछ लोग घायल होते हैं।
शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे स्कूटी में जा रही एक स्वास्थ्य कर्मी महिला के द्वारा अचानक अपनी स्कूटी को मोड़ दिए जाने से पीछे से जा रहे एक बाइक चालक जा टकराया। वह तो अच्छा रहा है कि दोनों बाइक की स्पीड काफी कम थी जिससे बाइक सड़क पर गिर गई व बाइक चालक पुरुष को पैरों में मामूली चोट आई।
शुक्रवार को स्कूटी क्रमांक एमपी 22 mc 0349 से एक महिला जा रही थी। महिला द्वारा अचानक बाइक को दाहिने तरफ मोड़ दिए जाने से पीछे से आ रहे बाइक चालक mp22 ML 9902 के चालक की टक्कर स्कूटी चला रही महिला से हो गई।इसमें बाइक चला रहे व्यक्ति को ही चोटें आई। आसपास के लोगों ने दौड़कर घायल व्यक्ति को उठाया। वहीं इस मामले में क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में अनेक कार्यालय, न्यायालय परिसर के बहार, कैंटीन के आसपास तथा अन्य विभागों के सामने बड़ी संख्या में बाइक बेतरतीब ढंग से खड़ी रहती हैं। जिसके चलते यहां से गुजरने वाले बाइक चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि वाहन स्टैंड की समुचित व्यवस्था की जाए और सख्ती से पालन कराया जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।