राजनीति सिवनी

बघराज के गरीबों ने कलेक्टर से की आवासीय पट्टे व पीएम आवास की मांग

सिवनी। ग्राम बघराज के 60-70 गरीब परिवार ग्राम में कच्चा झोपडीयुक्त मकान बनाकर लगभग 30-40 वर्षों से बिना अवरोध के निरंतर शांतिपूर्वक निवास करते चले आ रहे हैं। उक्त समस्त परिवार गरी मजदूर हैं प्रतिदिन रोजी रोटी कमाकर बामुश्किल से परिवार का पालन पोषण करते चले आ रहे हैं। किन्तु यह दुर्भाग्य का विषय है कि, बघराज पंचायत ने आज दिनांक तक गरीबों को पट्टा प्रदान नहीं किया है जिस वजह से अपने निवास में होने के बाद भी निवास का स्थाइत्व अधिकार नहीं मिल पा रहा है।

उक्त आवेदक को आवासीय पट्टा प्रदान कर मूलभूत व्यवस्था प्रदान किया जाना अत्यावश्यक है तथा उक्त गरीबों को आवासीय पट्टे के साथ साथ पी.एम. आचास का फायदा भी दिलाया जाये ताकि ये गरीब लोग अपने जीर्ण शीर्ण मकान को तोड़कर पक्के मकान में सम्मान के साथ निवास कर सके।

पीड़ित ग्राम वासियों में अशोक, नारायण प्रसाद, सौरव, छोटेलाल, डीपी विश्वकर्मा, विनोदिनी उइके, अनीता मर्सकोले, केसर बाई, बिशनलाल, कचराबाई, संता बाई संतोष, ईरानी, गंगोत्रीबाई, गिरधर, ललिता बाई, इंदु गोस्वामी आदि ने आवासीय पटटे व पी.एम. आवास का लाभ प्रदाय किये जाने की मांग की है। अन्यथा आम आदमी पार्टी भविष्य में उपरोक्त नागों को लेकर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *