सिवनी। देश की सीमेंट कंपनी एमपी बिरला के द्वारा बुधवार को सिवनी के होटल द ग्रैंड रजवाड़ा में जिले के कई ठेकेदारों एवं राज मिस्त्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि बिरला सीमेंट के अरमान निर्माण के तहत सम्मान समारोह में कंपनी के लॉजिस्टिक हेड संतोष गौर, मनीष जैन, राघवेंद्र गुप्ता एवं सेल्स प्रमोटर मनीष अग्रवाल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पूरे जिले के लगभग 150 से ज्यादा ठेकेदारों एवं राजमिस्त्रीयों की उपस्थिति में सम्मान समारोह के अलावा कई मनोरंजक कार्यक्रम भी बिरला सीमेंट कंपनी के द्वारा आयोजित कराए गये। कंपनी के द्वारा अनेक ठेकेदारों एवं राजमिस्त्रीयों को वाशिंग मशीन, एलईडी टीवी, मिक्सर जूसर, मोबाइल फोन, वाटर प्यूरीफायर एवं विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया।
