सिवनी/छपारा (हासिम खान)। राष्ट्रीय राजमार्ग में एस सी से भरे कंटेनर को लूट की वारदात सामने आई है। इस मामले को लेकर छपारा पुलिस जांच कर रही है। बताया जाता है कि हरियाणा की झंझट से कंटेनर में पैनासोनिक कंपनी के एसी चेन्नई जा रहे थे। कंटेनर चालक के मुताबिक लखनादौन टोल क्रॉस करने के बाद कुछ लोग एक चार पहिया वाहन में आए और उसे जबरदस्ती रोक कर कंटेनर में ड्राइवर साइड के गेट से चढ़कर कांच तोड़कर उसकी आंखों में स्प्रे कर उसके मुंह में कपड़ा डालकर गाड़ी उस स्थान से कहीं और ले जाकर गाड़ी में भरे एसी लूटकर ले गए यह घटना रात 11:00 बजे की है लेकिन ड्राइवर के द्वारा इस घटना की शिकायत हंड्रेड डायल पर दोपहर 11:00 बजे की गई है जिसके बाद छपारा पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं पुलिस की नजर में यह पूरा मामला लूट का संदिग्ध नजर आ रहा है देखना यह है कि पुलिस की जांच के बाद क्या निकल कर सामने आता है।
फिलहाल पुलिस जांच की बात कर रही है ड्राइवर योगेश के मुताबिक यह घटना घुनई ग्राम के पास की बताई जा रही है वहीं घटना को लेकर छपारा पुलिस घटना के हर पहलुओं की जांच कर रही है पूरी घटना संदिग्ध नजर आ रही है जिस तरह से कंटेनर चालक के द्वारा 11 घंटे बाद घटना की रिपोर्ट हंड्रेड डायल में दी गई है उससे पुलिस पूरे मामले के पहलुओं की जांच में जुटी है फिलहाल यह वारदात कैसी हुई स्पष्ट नहीं हो पाया है 50 लाख की कीमत केएफसी कंटेनर में मौजूद थे जिसमें से आधे ऐसी लुटेरों ने ले जा लिए हैं।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।