कार चोरी का खुलासा, चोरी गई कार जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। दिनांक 28.01.2022 को प्रार्थी बिहारी लाल चौधरी पिता डोमाजी चौधरी निवासी ग्राम धारनाकला ने थाना बरघाट में रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 28.01.2022 को अपनी काले कलर की स्विफ्ट कार क्रमांक एम.पी. 22 सीए 0986 से सब्जी खरीदने धारना बाजार गया था। शाम को 6.30 बजे कार को ग्राम पंचायत धारना के सामने खड़ी करके बाजार के अंदर पैदल सब्जी खरीदने गया था एवं करीब 15 मिनट बाद जब सब्जी खरीदकर वापस आया तो उक्त कार जहां खड़ी किया था वहां नहीं थी आसपास कार देखा कहीं नहीं दिखी। जिस पर थाना बरघाट में अज्ञात चोर के विरुद्ध अप क्र 72/2022 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस.के. मरावी एवं एसडीओपी बरघाट शशिकांत सरयाम को थाना बरघाट की टीम गठित कर अज्ञात चोर की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी बरघाट के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात चोर की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। बरघाट पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया गया जिसके आधार पर पुलिस सर्चिंग पार्टी आष्टा की ओर रवाना की गई। इसी समय पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि काली रंग की कार लेकर जय बघेल आष्ठा तरफ गया है। सूचना पर तत्काल आष्ठा से आगे तथा आसपास जाने के सभी रास्तों पर ग्रामाणों की मदद से नाकाबंदी कराई गई।

पतासाजी के दौरान बिरहोली से अमुरला की तरफ जाने वाली रोड पर सर्चिंग करने पर एक काली कार दिखाई दी जिसका पुलिस स्टाफ और ग्रामीणों द्वारा पीछा किया गया पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपी तेज गति से कार भगाने लगा जिससे कुछ दूरी पर जाकर कार एक पुलिया से टकरा गई और उससे उतरकर आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम जय पिता रामकिशन बघेल उम्र 30 साल निवासी डूंडासिवनी हाल निवास इंदौर का होना बताया तथा कार चोरी करना स्वीकार किया आरोपी से मौके पर चोरी गई कार क्रमांक एमपी-22 सीए/ 0986 जप्त किया गया। आरोपी से अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी :

  1. जय पिता रामकिशन बघेल उम्र 30 साल निवासी डूंडासिवनी जिला सिवनी हाल निवास इंदौर। जप्त सम्पत्ति :- चोरी की गई मारुति स्विफ्ट कार क्र एमपी-22 सीए/0986 कीमती 04 लाख रुपये।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशन्त शर्मा, उप निरीक्षक सदानंद गोदेवार, सउनि सुबोध कुमार मालवीय, आर ड्रायवर क्र. 783 केसरीनंदन ऐड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *