Breaking
22 Dec 2025, Mon

पूर्व में बनी सड़क के नाम पर निकालें 14 लाख 70 हजार ग्रामवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत

सिवनी। ग्राम पंचायत कन्हान पिपरिया द्वारा पददीकौना से लालमटिया तक सड़क निर्माण कार्य पंचायत अभिलेखों में दर्शा कर 14 लाख 70 हजार 653 रुपये की राशि निकालकर हड़प ली गई है। उक्त कार्य 14वें वित्त आयोग की राशि से कार्य करना बताया गया है।जबकि इस मद से सुदूर सड़क निर्माण कराने का कोई प्रावधान ही नहीं है।
ग्राम पंचायत कन्हान पिपरिया द्वारा सुदूर सड़क निर्माण कार्य में व्यापक अनियमितताएं किए जाने की शिकायत कलेक्टर से करते हुए लगभग 200 लोगों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र कलेक्टर को करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

ग्रामवासियों व गांव के पंच ने लिखित शिकायत में बताया कि इस मार्ग पर पूर्व में दिनांक 3 अक्टूबर 2020 को जनभागीदारी से करा लिया गया था। इसके बाद इस सड़क पर अभी तक कोई कार्य कराया ही नहीं गया है। इसी मार्ग को पुनः पद्दीकोना से लालमटिया रोड निर्माण बताकर राशि आहरण की गई है जो कि भारी गबन के अंतर्गत है।

इस प्रकार ग्राम पंचायत कन्हान पिपरिया की पूर्व कार्यकाल की सूक्ष्म जांच कराई जावे तो कई भ्रष्ट कारनामे उजागर हो सकते हैं।
उक्त आरोप ग्रामवासियों ने लगाते हुए कलेक्टर समेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिवनी को लिखित में दी है।

शिकायतकर्ता में विनोद चंद्रवंशी, रामाधार, महेंद्र, पंच सत्येंद्र कुमार, पंच सरजू बाई, व राजू, राधे, उपेंद्र, राजेंद्र, अरविंद, राहुल, नितेश, राजेश चंद्रवंशी, शंकर, विनोद, महेंद्र चंद्रवंशी, बबलू चंद्रवंशी, देवी सिंह पाटिल, प्रदीप डेहरिया, राजेश चौधरी, पंच विद्या बाई पंच दिमाग चंद चंद्रवंशी, राजपाल चंद्रवंशी, हरिचरण, श्याम, शियाबाई, गोपीचंद डेहरिया, लाल चंद डेहरिया, श्यामलाल, दीपक उईके, राकेश पांडे, रघुनंदन चंद्रवंशी, शिवनाथ चंद्रवंशी, संदीप यादव गोलू आदि ने की है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *