सिवनी। विकासखंड घंसौर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंझरई में बुधवार 19 जनवरी को कंप्यूटर मॉनिटर चोरी की घटना घटी। चोरों ने स्कूल से कंप्यूटर मॉनिटर चोरी करके ले गए। साथ ही चोरों ने स्कूल परिसर के अतिरिक्त कक्ष में जहां आधार केंद्र संचालित था उस केंद्र से भी चोरों ने उसी रात चोरी कर वहां से प्रिंटर लॉजिक कैमरा यूएसबीहब की चोरी की। स्कूल के प्राचार्य ने किंदरई थाना में इस मामले की रिपोर्ट 20 जनवरी को दर्ज करा दी गई है। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झिंझरई के प्राचार्य ने थाने में की गई रिपोर्ट में बताया कि स्कूल में 19 जनवरी बुधवार की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूल के पीछे से चढ़कर कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर कंप्यूटर की स्क्रीन चोरी कर ले गए। स्कूल के सीसीटीवी कैमरा में दो व्यक्तियों द्वारा स्कूल में घुसने एवं ताला तोड़ने का फुटेज भी दिख रहा है। चोरों के द्वारा विद्यालय का कंप्यूटर मॉनिटर एवं दो नग टॉबिल, एक बोर्ड (बिजली वाला) चोरी करके ले गए। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में प्राचार्य ने बताया कि इसके अतिरिक्त शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरई के परिसर के अतिरिक्त कक्ष में जो आधार केंद्र संचालित था, उस केंद्र के कक्ष का भी उसी रात में चोरी की गई है। जिसमें प्रिंटर, लॉजिक कैमरा, यूएसबीहब की चोरी हुई है। इसकी भी रिपोर्ट दर्ज कर उचित जांच पड़ताल करने की मांग की गई है। चोरों ने कक्षा के कमरे का भी ताला तोड़कर उक्त सामग्री की चोरी की है।
गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी जिला मुख्यालय में कोतवाली के सामने स्थित चोरों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल में भी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए यहां से कंप्यूटर व कंप्यूटर उपकरण चोरी करके ले गए। स्कूलों में रात के समय हो रही चोरी से स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक सभी चिंतित व परेशान हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।