सिवनी। कोतवाली थाना के सामने नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल में मंगलवार रात को स्कूल के ऊपर के कमरे में रखे दो कंप्यूटर व इससे संबंधित सामग्री के बाक्स पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। चोरी हो गए हैं। इसकी सूचना बुधवार को स्कूल के प्राचार्य ने कोतवाली थाने में दर्ज करा दी है।
थाने के सामने स्थित स्कूल से चोरी होने की घटना से हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को थाने में स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल में रखे कंप्यूटर व कंप्यूटर उपकरण चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।स्कूल के ऊपर के कमरे में अटल टिंकरिंग लैब के लिए आए कंप्यूटर व कंप्यूटर संबंधित अन्य उपकरण के बाक्स रखे हुए थे।
बुधवार को सुबह लगभग 11 बजे शिक्षक जब उक्त कमरे में पहुंचे तो कमरे को खुला पाया। जहां शिक्षकों ने तत्काल इसकी सूचना प्राचार्य को दी। यहां रखगे 3 बक्से चोरी होना बताया जा रहा है। जिनमें दो कंप्यूटर चोरी व दो कंप्यूटर से संबंधित उपकरण बताए जा रहे हैं। फिलहाल स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिस टीम की भारी-भरकम फौज के नाक के नीचे से चोरी होने की घटना से आसपास के अन्य व्यापारी, रहवासी भी सकते में हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।