सिवनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जन 2022 के उपलक्ष्य में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्र क्रमांक2-6/09 / स्वीप / एन. वी. डी. / 2021 / 30 दिनांक 10.01.2021 के निर्देशानुसार जिले में महाविद्यालयीन स्तर के विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका विषय “मतदान की अनिवार्यता ” था।
प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विभिन्न महाविद्यालयों से 67 छात्र / छात्राओं ने भाग लिया। आयोजित प्रतियोगिता में जिले के निम्न छात्र / छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।
प्रतिभागी का नाम – सुरभि अड़कने BA-III, प्रतिमा साहू BA-I, शिवानी साहू MSC-III, पूजा चौहान MSC-III, कमलेश कुशराम LLB-I
उक्त चयनित विद्यार्थियों को मतदाता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा तथा प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी का नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को प्रेषित किया जाएगा, जहां प्रदेश के सभी जिलो में से प्राप्त प्रविष्टि में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन कर इन्हें भी प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी जावेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।