सिवनी। जिले की कान्हीवाड़ा ग्राम पंचायत में बाजार ठेकेदार द्वारा ठेके की राशि जमा नहीं करने के मामले में सरपंच लक्ष्मी नारायण यादव व प्रभारी सचिव मुकशीद को नोटिस जारी किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ पार्थ जयसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा की बाजार वसूली की राशि पंचायत खाते में जमा न करने की शिकायत अनिल चौरसिया द्वारा की गई थी। शिकायत पर कार्यवाही कराई गई। जांच में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु अब्दुल हमीद खान को साप्ताहिक बैठक बाजार कान्हीवाड़ा का ठेका अनुबंध की शर्तों के आधार पर 10 लाख 14 हजार रुपए में दिया गया है। इसमें से 281000 रुपये ठेकेदार द्वारा जमा करा दी गई है। शेष राशि 7.33 रुपये ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा के खाते में जमा कराने ठेकेदार को जमा करना है।
अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन किए जाने के बाद भी ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा द्वारा तत्समय में अनुबंध निरस्त न करते हुए बाजार ठेका जारी रखा गया। जांच में ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा सरपंच लक्ष्मी नारायण यादव व प्रभारी सचिव व ग्राम रोजगार सहायक मुकशीद खान की लापरवाही सामने आई है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु हमीद खान से अनुबंध शर्त अनुसार साप्ताहिक बैठकी बाजार कान्हीवाड़ा के ठेके की संपूर्ण राशि जमा ना होने के बाद भी सरपंच व प्रभारी सचिव द्वारा अनुबंध निरस्त करते हुए बाजार ठेका जारी रखा गया। इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही कर नोटिस जारी किए हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

