सिवनी। डूंडासिवनी थाना पुलिस ने परिवहन के दौरान ढाबों पर ट्रक वाहन को रोककर धान के बोरों की चोरी करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। धान चोरी मामले में शामिल आरोपित ढाबा संचालक कार्यवाही के दौरान मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
गत दिवस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कटंगी रोड स्थित मैली गांव के पास बाबा का ढाबा में दबिश देकर धान चोरी में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि ढाबे से धान से भरे 13 बोरे व 2 ट्रक के अलावा एक बोलेरो वाहन जप्त किया है। कटंगी रोड पर मैली गांव के पास बाबा का ढाबा में धान से भरे ट्रकों से धान चोरी होने की सूचना मिली थी। मौके पर जब पुलिस बल पहुंचा तो एक ट्रक से धान के बोरे उतारे जा रहे थे। कार्यवाही के दौरान ढाबा संचालक राजा साहू मौके से भाग निकला। जबकि ढाबा कर्मचारी मनोज परते व ट्रक ड्राइवर भोमा निवासी मुरली भगत व अब्दुल हुसैन खान को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने ढाबा संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

