Breaking
9 Nov 2025, Sun

अमानक पान मसाला पैक पाए जाने पर चार पर हुई एफआईआर, पोहा, दलिया जप्त

सिवनी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम अंतर्गत खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कार्रवाई सतत जारी है। सतत रूप से की जा रही जाँच के क्रम में बुधवारी बाजार सिवनी स्थित प्रकाश सुपारी सेंटर से लिए गए पान विलास प्रीमियम पान मसाला पैक तथा पान विलास राग पान मसाला पैक के नमूने की जाँच रिर्पोट में असुरक्षित तथा मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाए जाने प्रकाश सुपारी सेंटर के संचालक प्रकाश चौरसिया, बालाजी इंटरप्राइजेश अशोक वार्ड सिवनी रमेश तिवारी तथा जबलपुर पाटन फिलिफ्स इंडिया के किशोर शर्मा के साथ ही गाजियाबाद की निर्माता कंपनी के विरूद्ध विवेचना उपरांत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसी तरह 13 जनवरी 2021 को जांच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान मैसर्स हैप्पी किराना एंड डेली नीड्स से मौके में प्राप्त एक्सपायर हो चुके 25 किलो पोहा पैक एवं 15 किलो दलिया पैकेट जप्त किए गए साथ ही इनके नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य जाँय प्रयोग शाला भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *